Version: 1.0
एक दैनिक प्रार्थना
हे पवित्र आत्मा,मुझे भर दें!
प्रार्थना करें की पवित्र आत्मा आपके अंदर और आपके द्वारा परमेश्वर के काम करे।
प्रभु यीशु,मेरी हिफाज़त करो!
अपने आप को मसीह यीशु के लहू और बलिदान की सुरक्षा के आधीन कर लें।
स्वर्गीय पिता,मुझे आज की आवश्यकता अनुसार वरदान दें।
परमेश्वर आपकी आज की सारी जरूरतों को पूरा कर सकता हे।
मेरे जीवन और उन समस्त चीज़ों के लिए जो आप मुझे दे रहे हैं, परमेश्वर आपका धन्यवाद हो।
हर बात में और हर बात के लिए परमेश्वर का धन्यवाद करो।
आप परमेश्वर के सभी अस्त्र-शस्त्र पहन लें।
- उद्धार का टोप: प्रभु मेरे मन के विचारों को तब्दील करो और उनकी हिफाज़त करो।
- धार्मिकता की झिलिम: प्रभु,आपका धन्यवाद हो आपके अनुग्रह के लिए जिसके द्वारा मेरा उद्धार हुआ है।
- सत्य का कमरबंध: प्रभु मुझे आपके वचन के सत्य के अनुसार जीने और वचन के सत्य को बोलने में सहायता करें।
- तत्परता के जूते: प्रभु मुझे आपके सुसमाचार फैलाने वाली परिस्तित्यों को देखना सिखाओ।
- विश्वास की ढाल: प्रभु मुझे आप पर ईमान है इसीलिये मेरे विश्वास की वृद्धि करो।
- तलवार/परमेश्वर का वचन: प्रभु मुझे अपना वचन भली-भांति जानने और इस्तेमाल करने में सहायता करो।
(इफिसियों 6:10-17)